Marriage itself is a glorious celebration. How can you not celebrate your marriage anniversary with loads of romance? Whether it is your first anniversary or tenth, your husband doesn’t deserve anything less than the best of wishes. Love Smitten wants to be a silent part of your celebration by bringing you a list of romantic anniversary wishes for husband in Hindi.
Marriage is the beginning of a new life together, where you share your life with a person you love, with a family that treats you as their daughter, and where two individuals bring together two uniquely different families.
You might have seen several ups and downs in the years you spent with your partner, but on this special day, when you’re planning to do everything you can amid the current scenario, one of these romantic anniversary wishes for husband in Hindi your savior. Leave a note in his wallet, print out a frame with your pictures and one of these wishes, or just record yourself saying these beautiful lines.
Whenever you smile he captures it with his eyes. After sharing such a beautiful life with your life partner, wish him from our collection romantic anniversary wishes for husband in Hindi.
An Indian Arranged Marriage Love Story
30 Romantic Anniversary Wishes for Husband in Hindi
Let’s decorate your day with these beautiful wishes.
1. थामा था मैंने आपका हाथछोड़कर अपने बाबुल के आंगन का साथ,हम दोनों थे एक-दूसरे के लिए अजनबी परशादी ने करा दी हमारी आजीवन मुलाकात।
2. आप मेरे हमसफ़र मेरे दिलदार है,
आपके सिवा किसी से ना प्यार है
जनम-जनम आप मेरे ही बने,
बस भगवान से यही दरकार है
3. आँखों में नमी तुमसे
होठों पे हंसी तुमसे
दिल में धड़कन तुमसे
साँसों में साँसे तुमसे
4. मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
5. जीना क्या है तुमने ही समझाया,
खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया,
हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर,
जीसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया…
And this is just the beginning of our collection of the sweetest, most romantic anniversary wishes for husband in Hindi.
6. इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम, जो दिल से नही जाता
7. हर रात के चाँद पर है नूर आपसे
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे
हम कहना तो नहीं चाहते
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।
8. मेरे पतिदेव मेरे जान हो आप,
मेरा प्यार अभिमान हो आप
आपके बिना अधूरी हूं मैं,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो आप
अपनी शादी की सालगिरह मुबारक हो…
9. आपने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
ज़िन्दगी को मेरी जन्नत बनाया
मेरे कदम-से-कदम चलकर,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया
हेप्पी सालगिरह जान
10. सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर ग़म मिट गया आपको पाकर,
सँवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
If you enjoyed reading these romantic anniversary wishes for husband in Hindi, wait till we reveal our next section to you!
30 Good Morning Love Messages for Her in Hindi
Love smitten originals
Love Smitten originals is a section where you find a bunch of our originally-written romantic anniversary wishes for husband in Hindi, which you can also keep as your anniversary status for husband.
11. आपके आने से वक्त ठहरने लगा
शाम-ओ-सुबह आपका ख्याल आने लगा
जो कभी नहीं होता वह सपना भी सच होने लगा
नज़रे आपकी नजरों में डूबने लगी
हमारा दिल आपके नाम होने लगा
12. मोहब्बत का नशा कुछ इस कदर चढ़ रहा है
के उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है
आपके साथ कुछ इस तरह वक्त बीत रहा है
के शाम कब हो जाए पता ही नहीं चल रहा है
13. आइना-गर की तरह दिल भी
एक आइना बना रहा है
तरास के कांच को सलीके से
वो आपका चेहरा बना रहा है
रफ्ता रफ्ता वो आपकी और
कदम बढ़ा रहा है
अपनी धड़कन को आपके
नाम कर रहा है14. जो मैं नाराज हो जाऊं, तुम सह नहीं पाते
अगर मुझे भूख नहीं होती, खाना तुम भी नहीं खाते
तबीयत मेरी खराब हो और चैन से तुम रह नहीं पाते
मुझे बाहों में ना भरो तो तुम सो भी नहीं पाते
यह प्यार कभी कम ना हो, तुम्हारे बिना शायद हम भी ना होते
15. बातें है कुछ जो तुमसे केहनी है,
नज़रे जो यूँ, तुमसे मिल जाती है,
धड़कने भी मेरी, तेज़ हो जाती है,
संभालता नहीं दिल…
जब तुमसे बात ना हो पाती है
And we’ve got you five more original romantic anniversary wishes for husband in Hindi. Feel free to download any of these images and send it straight to your better half.
16. दो मुशाफिर हम इस ज़िन्दगी के
चलते हैं साथ एक दूसरे के
थामा हाथ जिसने मेरा अपना सब कुछ छोड़ के
ज़िन्दगी लूटा देंगे हम नाम उसके।
17. वक्त चाहे कैसे भी बदले
चाहे कैसे भी हो हालात
प्यार मेरा कम ना होगा
जो तुमने थामां मेरा हाथ18. हम दो राही चलते चलते
ना जाने कब हमराही हो गए
किसको पता, क्या खबर
जाने कब हम साथी हो गए
थोड़ी नाराजगी तो थोड़ा प्यार
ना जाने कब इस सफर में
हम हमसफर हो गए|19. तेरी आँखों में इस कदर डूबी मैं,
कि दरिया-ए-इश्क की गहराई का पता ना चला
ना तैर सकी, ना ही डूब सकी,
लहरों सी किस्मत मेरी,
ना मुझे कोई किनारा मिला|20. ज़िन्दगी के सफर में,
फिरती एक बंजारन हूँ
चलते चलते जो मिली तुमसे
मैं तेरी आशिक़ दीवानी हूँ,
सीने में अब तुम छुपा लो मुझे,
मैं कोई और नहीं,
तेरी ही तो ज़िंदगानी हूँ|
How to maintain the spark in a relationship? 8 Helpful Tips
Marriage anniversary message for husband
Wish that person who is the most important one in your life by sending him a text or WhatsApp message. Send him one of marriage anniversary message for husband,a collection of some beautiful wishes for him. Create a memory that will last a lifetime.
Create a romantic atmosphere, prepare a candlelight dinner and say some heart-touching lines to your husband. Here are some more romantic marriage anniversary wishes for husband in Hindi.
21. तुम्हें रखना अपने ख्यालों में
ये मेरी आदत है ।
कोई कहता इश्क,
तो कोई कहता इबादत है…
22. बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।
23. हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
24. ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है;
दरिया भी मुझको समंदर लगता है;
एहसास ही बहुत है तेरे होना का;
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
25. चाहत हो ख़ुशी हो, तेरे दामन में वफ़ा हो
महकी हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो
इस दिन के तसव्वुर से संवर जाएं नज़ारे
इसी दिन तेरे क़दमों में बिखर जाएं सितारे।
If you’ve already selected some messages from our collection of romantic anniversary wishes for husband in Hindi, then wait, we have five more for you!
26. मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
27. मेरी राहों के जो जुगनू हैं वो तेरे हैं;
तेरी राहों के जो अँधेरे हैं वो मेरे हैं;
छू सकता नहीं कोई ग़म तुझको;
क्योंकि तुझ पर दुआयों के जो पहरे हैं वो मेरे हैं।
28. रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो;
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की ज़मीन हो;
आँसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी;
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
29. तूफ़ान में कश्ती को किनारे भी मिल जाते हैं;
जहाँ में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं;
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी;
कुछ लोग जिंदगी से प्यारे भी मिल जाते हैं।
30. जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का;
हमने खुद को सबसे खुशनसीब पाया;
तमन्ना थी प्यारे से दोस्त की;
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया।
Here’s wishing you guys a super-special anniversary this year, and the years to come.
If you liked our article on 20 romantic anniversary wishes for husband in Hindi, leave us a like below. You can find a lot more such interesting wishes for different occasions, If you need help with your relationship, then you should explore our website, that’s all about love and relationships. Subscribe to us, and we’ll send you a mail about our latest articles for free!
Copyright © 2021 Love Smitten, India, Inc. All rights reserved