After marriage, there is a day that comes every year which can be defined as the most delightful day with your partner to celebrate and relive the joys of your togetherness. A WEDDING ANNIVERSARY can be celebrated as a joyous day for a lovely couple to enjoy their conjugal life. Wish your life partner with these, anniversary wishes for wife in Hindi, which we have carefully compiled and written for you.
Enjoying the years of connection, husbands usually give an anniversary souvenir, like bouquets, a surprise date, and some gifts. Why not attached some or one of these passionate anniversary wishes for wife in Hindi to make your love more special!
30 Sweet Marriage Anniversary Wishes for Wife in Hindi
Husbands are the luckiest ones in marriage. A girl loves you more than themselves, trusts you more than anything, from day to night they do everything for you, being your strength and power. An anniversary is a great chance to rekindle your sweet memories and strengthen your romantic bond. Prepare a surprise candlelight dinner, send some flirty lines and some cute romantic love quotes, and wish them some of these
anniversary wishes for wife in Hindi to express how much you love her.
-
मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम,
मेरा प्यार अभिमान हो तुम
तुम्हारे बिना अधूरा हूं मैं,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो तुम
अपनी शादी की सालगिरह मुबारक हो…
2. तू रहे मेरे साथ रहे,
तो मेरी ना कोई और चाहत रहे,
ना ही मांगु मैं फिर कुछ भगवान से,
अगर सारी जिंदगी
मेरे हाथ में तेरा हाथ रहे…
शादी की सालगिरह मुबारक हो
3. तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
ज़िन्दगी को मेरी जन्नत बनाया
मेरे कदम-से-कदम चलकर,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया
हेप्पी मेरीज एन्नीवर्सरी जान
4. तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा
शादी की सालगिरह मुबारक हो…
5. सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर ग़म मिट गया आपको पाकर,
सँवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
What do you think of our first five anniversary wishes for wife in Hindi? Explore more below!
6. मेरी जिंदगी में आई तुम तभी से खो गया
होश आया तो खुशी में रो गया
7. मैं एक ऐसा दरिया हूं जो अकेला बह नहीं पाया,
अकेले बहने की सारी कोशिश भी नाकाम रही,
मैं तेरे साथ के बिना कहीं ठहर नहीं पाया,
गुजारे वक्त को लिखने में सदा मशगूल रहा हूं मैं,
यही बस एक वजह है जो ज़ुबान से कह नहीं पाया,
8. सुनो जान मेरी एक हसरत है,
ज़रुरत थी तुम्हारी और आगे भी ज़रुरत है,
अकेले जिंदगी तुम्हारे बिना बसर नहीं हो सकती
इसी से तुम समझ जाओ मुझे तुमसे कितनी मोहब्बत है।
9. जब जोड़ी बनी थी हमारी,
तब चाँद भी शर्माया होगा,
लोग बताते हैं चाँद को प्यारा,
पर देख कर नूर आपका चाँद भी शर्माया होगा।
10. आपके प्यार ने कुछ ऐसी ज्योती जलाई है,
अंधेरे जीवन में प्रकाश को उज्जवल किया है,
इक चाँद का एक चांदनी से रिश्ता जो कहलाता हैं,
ये तेरी-मेरी जोड़ी है जो सुख-दुख में साथ निभाता है।
We’ve got you something more special further on our list of these sweet anniversary wishes for wife in Hindi.
Love Smitten Originals
The connection between a husband and his wife is a made-in-heaven relationship. Marriage is that blissful connection that links the two souls into one. No matter what kind of marriage, but the thought and emotions remain the same. This is a sacred relationship that has to be preserved with love and care that will keep alive the sweetness in the relationship.
Here are some of our original anniversary wishes for wife in Hindi. Feel free to share these quotes with your loved ones.
11. तेरा यूं काजल लगाना
नजरों से मुझे घायल कर जाना
हाथों में मेहंदी होठों पर लाली
दीवाना बना रही आज
मुझे मेरी घरवाली
12. तेरे बिन जिंदगी सूनी लग रही थी
तेरे आने के बाद तो सांसे ली है मैंने
तुझसे मिलने से पहले बेखबर था मैं खुद से
तेरे आने के बाद तो खुद को जाना है मैंने
13. काजल बिंदी और कानों में तेरे झुमका
उस रात चांद की चांदनी तले
तेरा चेहरा ऐसे मेरे सामने चमका
की दिल की धड़कने हुई तेज
और तेरी नज़रों में हमारा रिश्ता झलका।
14. तेरा सुबह सुबह भीगे बालों से मुझे जगाना
मैं जाग जाऊं तो शर्मा के चले जाना
अच्छा लगता है
मेरी नजरों में तेरा यूं डूब जाना
और शाम को तेरा मेरी बाहों में ही सो जाना
अच्छा लगता है
15. दीदार-ए-आशिकी मुकर्रर हुई इस कदर
के आहिस्ते से चांदनी ने इशारा कर दिया
कमरे में रोशनी धीमी हो गई
तेरे होठों ने जब यूं मुस्कुरा दिया
Send her some of these beautiful, sensual, alluring anniversary wishes for wife in Hindi from our Love Smitten Originals collection. Fill up the entire day with these wishes so there’s no space for her to feel unloved. Attach them to your wishes, print them out, leave them by her bedside, or text them to her from work every few hours. The valuable moments are very delightful and fantastic sensation.
Here are few more Love Smitten originals romantic anniversary wishes for wife in Hindi.
16. आपके दीदार से हाल-ए-दिल बेकाबू हो जाता है
नजरें जब मिलती हैं आपसे तो लगता है कोई पुराना नाता है
बाहों में आपकी खो जाते हैं हम
महज हर मेहराल-ए-जिंदगी में साथ आपका जो मिल जाता है
17. तेरी नजरों का कोई जादू लगता है
तेरी बातों का मीठा असर लगता है
इत्तर में तेरी खुशबू अच्छा लगती है
अपनी जिंदगी में तेरी मोहब्बत
मुझे सच्ची लगती है
18. समंदर का पानी सूखने तक
अश्कों में खुद को डुबोने तक
दुनिया की रोशनी बुझने तक
मैं चाहूंगा तुमको
जिंदगी की आखरी दम तक
19. कहने को तो ठीक ही हैं हम सनम
पर यह कैसी आग आपने हमारे दिल में लगाई है
महफिलों में आपका जिक्र करना आदत बन गई है हमारी
आपको खबर भी नहीं और
इस दिल में आपकी तस्वीर बन गई है ।
20. शर्म की घूंघट ओढ़ के आपने
दिल हमारा चुरा लिया
जो है हमारे अंदर धड़क रहा
उसकी धड़कन अपने नाम आपने कर लिया
और जब पूछा उन्होंने कुबूल है ये निकाह?
कुबूल है कह के हमारी जिंदगी अपने नाम कर लिया
You can also download these readymade images of anniversary wishes for wife in Hindi for free. Don’t forget to tag us @love_smitten if you happen to use something from our collection on social media.
शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए सन्देश
Marriage is not an alliance between two people but between two beautiful souls.
The relation between husband and wife is like the relationship between Tom and Jerry they always fight yet they can not leave each other. With that fighting spirit and then the spirit to apologize to each other, express your love by sharing some beautiful romantic anniversary wishes for wife in Hindi.
It is said that fights strengthen the relationship and the fight between husband and wife and brings them closer. And those romantic, cherished moments become a part of our memories forever. On this wedding anniversary, send some love to your sweetheart through our anniversary wishes for wife in Hindi.
21. इस प्यार मोहब्बत के रिश्ते में ख़ुशियों की भरमार हो,
यूं ही जन्म जन्मांतर तक तेरा मेरा साथ हो,
बस यही है मेरी आखिरी ख़्वाहिश
जब लूं आखिरी सांस तब तू मेरे पास हो।।।
22. हर रात के चाँद पर है नूर का क़ब्ज़ा आपसे,
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे,
हम कहना तो नहीं चाहते,
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।
कभी कम न होगा ये प्यार
हर पल बढ़ेगी ये मोहब्बते
23. जिंदगी का हर पल खुशी दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुज़रे
ख़ुदा वो जिंदगी दे आपको।
24. ये तेरे प्यार का असर है जो मुझपर छाया है,
हर लम्हा तेरे बिना लगता है सदियों सा,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
25. पल-पल तरसते थे जिस पल के लिए,
वो पल भी आया कुछ पल के लिए,
सोचा उस पल को रोक लें,
पर वो पल न रुका एक पल के लिए।
50 Cute Couple Instagram Captions for 2021
26. निकलते हुए सूरज की दुआ आपके लिए,
खिलते हुआ फूल की खुश-बू आपके लिए,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं आपको,
ख़ुदा हज़ार ख़ुशियाँ दे
27. दुल्हन बन के मेरी जब तुम मेरी जिंदगी में आई थी,
सेज सजी थी फूलों की पर महक आपने महकाई थी।
28. हर काग़ज़ तेरी तारीफ़ से भर डाला,
पर फिर ख्याल आया कहीं पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।
29. हर ख़ुशियाँ तेरी बांहों में हो,
तू जो चाहे तेरी राहों में हो,
हर वह ख़्वाब पूरा हो जो तेरी आंखों में हो,
खुशकिस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो।
30. जिंदगी भर साथ निभाने का वादा है,
मर भी गए तो तेरे लिए वापस आने का इरादा है,
हर पल तुम्हारे साथ गुज़ारने का इरादा है।
नाता सिर्फ जिंदगी भर निभाने का नहीं
बल्कि सात जन्म तक निभाने का वादा है।
We hoped you liked our collection of 30 sweet anniversary wishes for wife. If you did, leave us a like and a rating. Also, share the article with those whose anniversaries are coming up so they can impress their wives too! Subscribe to us so we can send you more interesting reads.
Copyright © 2021 Love Smitten, India, Inc. All rights reserved