Breakthrough Marriage Coach

30 Good night wishes for lover in hindi

Good night wishes for lover in hindi

After exhausting yourself all day, when you come back home at night, we all want someone waiting for us, with whom we can find some missing peace. The person, who we miss, and hope to cuddle to sleep. their absence makes us feel left out. But guess what, your partner feels the same way as well. Why not send them some of these beautiful good night wishes for lover in Hindi.

Reach out to that one person in your life, who loves you, cares for you, understands you with these good night wishes for lover in Hindi, and let them know, that you care too!

We usually go back home to our long-distance lovers and talk to them about our day. They need to know about literally everything… what we ate, what we did, who said what, and so on. I feel that relationships that communicate well are in a healthy relationship. After hanging up the call, it would be such a memorable act of sending the love of your life some of these good night wishes for lover in Hindi.

Good night wishes for lover in Hindi

The pandemic has brought a distressing situation into our lives. While being locked in a place is seeming like a hopeless situation to many, someone’s love and affection can take all the dress away, making us feel better. Make your loved one, your sweetheart feel special and show them some love while going to bed by sending some heart-touching good night wishes for lover in Hindi.

Good night wishes for lover in hindi

  1. रात जब किसी की याद सताये,

हवा जब बालों को सहलाये,

कर लो आँखे बंद और सो जाओ,

क्या पता जिसका है ख्याल,

वो ख्वाबों में आ जाये

 

2. ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,

कोई मीठी सपनों में खोने जा रहा है,

धीमी करदे अपनी रौशनी ऐ चाँद,

मेरा कोई अपना सोने जा रहा है

 

3. शाम के बाद जब आती है रात,

हर बात में समा जाती है तेरी याद,

होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी,

अगर न मिलता कभी जो आपका साथ

 

4. हमारी हर रात तुमसे बात हो

सिर्फ तुम और ये अँधेरी रात हो

ज़िन्दगी में कोई साथ हो या न हो

पर तुम्हारा साथ हमेशा मेरे साथ हो

 

5. अपनी ज़िन्दगी बना लो मुझे

आपका ही परछाई हु थोड़ी दिल में जगह दो मुझे

ये अँधेरी रात और हसींन रात बन जाएगी

बस अपने सपनो में बुला लो मुझे

Go on, send them more of these!

6. जब रात हो तो मेरा नाम बोल कर सोया करो,

खिड़की को खोलो और तकिया मोड़ कर सोया करो,

आएंगे हम आपके खयालों में,

इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ कर सोया करो।

 

7. आयेंगे मिलने हम आपसे ख्वाबों में,

रौशनी के दिये को ज़रा बुझा दीजिए,

इंतज़ार अब नहीं होता आपसे मुलाकात का,

अपनी आँखों के परदे तो ज़रा गिरा दीजिए।

 

8. हमारी हर रात तम्हारे साथ हो,

ओर प्यार मोहब्बत की बात हो,

हम लेले तुम को बांहों में अपनी,

फिर बताए तुम ही जिंदगी,

तुम ही हमारी कायनात हो

 

9. तेरी सांसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,

बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,

किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,

उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!!

 

10. किसी को चाँद से मोहब्बत है,

किसी को तारो से मोहब्बत है,

हमे तो उनसे मोहब्बत है,

जिनको हमसे मोहब्बत है,

 

11. अभी के लिए सो जाओ कल फिर मुलाकात होगी

लबों से ना सही तो नजरों से बात होगी

एक रोज हो जाएंगे हम दोनों एक दूजे के

फिर हर रात अपनी इश्क में डूबी रात होगी

 

12. रात मेरे यार अगर तेरा ख्याल आ जाए

तो रात मेरी सुहानी बेमिसाल हो जाए

ना मांगे अपने रब से फिर हम कुछ

अगर ख्वाबों में तुझसे मुलाकात हो जाए

 

13. रात बस इतनी सी ख्वाहिश करते हैं

तू आ जाए ख्वाबों में मेरे

इतनी खुदा से गुजारिश करते हैं

अगर तुम खुद आ जाओ कभी ख्वाबों में हमारे

तो हम तुम्हें बताएं कितना प्यार तुमसे हम करते हैं

 

14. मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है,

हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है,

पूछने पे दिल से ये आवाज आती है,

आज दोस्त को याद कर ले…

रात तो रोज आती है!

 

15. सिर्फ दिन नहीं हर रात भी अपनी एक साथ हो

मोहब्बत की आग जले और प्यार की बात हो

यूं ही बने रहे हम एक दूसरे के

चाहे वह इस जन्म या सात जन्म की बात हो

We at Love Smitten want to help you with some good night wishes for lover in Hindi because we want to help you keep the romance alive even at a distance. You know how people keep talking about keeping the spark alive? Well, this is one of the ways to do that.

In the end, type our one or a few of these beautiful good night wishes and witness the magical response you receive. We’ve got you some more good night wishes for lover in Hindi.

 

16. समा खूबसूरत रात खूबसूरत

यार तेरा साथ ख़ूबसूरत

इससे ज्यादा क्या मांगू खुदा से

जब दे या आप जैसा हमसफर खूबसूरत

 

17. ख्वाहिशों के समंदर में डूब जाने की चाहत है,

आज रात प्यार में खो जाने की चाहत है,

बुला के तुम्हे अपने ख्यालों में

बस तुम्हारे हो जाने की चाहत है।

 

18. प्यारी सी रात हो,

बस एक तू मेरे साथ हो सनम,

बाँहों में तुम ले लो हम को

और मोहब्बत बेशुमार हो सनम।

 

19. जुनून होगा प्यार का,

और शरारते भी साथ होगी,

हम होंगे आपकी बाँहों में

और मोहब्बत की शुरुआत होगी।

 

20. रात हो पर उसमे रोशन करने वाला हो,

दिल हो पर उसमे कोई धड़कने वाला हो,

समय हो पर उसे कोई गुजारने वाला हो,

सपने हो पर उसमे कोई आने वाला हो

30 Unique Rakhi Wishes for this festive season

Love is beautiful. And while there are different aspects of love, the one we have with our partners is way different. A gentle reminder for you all, you have to show your love; sometimes, expressing it is all that matters.  And these good night wishes for lover in Hindi is just what you need to do it.

21. दिन भले ही कैसे गुज़रे

रात साथ तेरे गुजारना है

तेरी नज़रों में डूब के

तेरी बाहों में सो जाना है

 

22. थक जाता हूं जो दिन भर मैं

तुझे देख सुकून मिलजाता है

बाहों में भर लूं जो तुझको

खूबसूरत ख्वाब तेरा ही आता है

Lovely good night messages for your love in hindi

23. कभी तुम्हे लिखने में, कभी खुदको लिखने में

कभी सुनहरा ख्वाब लिखने में

हर बात में तुम्हे बोलने में

कभी तुम्हारी बातें सुनने में

तुम अगर साथ हो तो

सुकून मिलता है रात गुजारने में

 

24. तू मेरी सुनहरी धूप है

मेरी चांदनी भी तू

सबब-ए-जिंदगी तू है

रातों की नींद भी तू

और तेरे बगैर ना सोच सकूं मैं खुद को

मेरी हर सांसों में भी तू

Good night wishes for lover

And now we’re down to the last five of our good night wishes for lover in Hindi, which we’re sure you’re going to fall in love with!

25. आपके दीदार से दिल-ए-नादान बेताब हो उठता है

कुछ इस कदर आपने देखा कि लगा कोई पुराना नाता है

ख्यालों की दुनिया में आप होते हो

रात ख्वाबों में आप का आशियाना होता है

 

26. रातों को अक्सर जागते रहते हैं हम

आपके ख्याल से नींद उड़ सी गई है

ऐसा भी क्या जादू किया आपने

आपके बगैर दिन रात एक हो गई है

Sweet good night wishes for lover in hindi

27. मुद्दतों में मिले पहली दफा आप जैसे फरिश्ते से

दीदार-ए-आशिकी हो गया है

राफ्ता राफ्ता कुछ ऐसा एहसास हो रहा है

मानो लगा जैसे हमें मोहब्बत किस्तों में हो रहा है

इस मोहब्बत की दुनिया में स्वागत है आपका

आप की नींदों में शायद हमारा ख्वाब आने वाला है

 

28. रब से मांगा था जो एक ख्वाब

सच हो चुका है

सुबह आंख तुम्हारी चाय से खुलती है

और रात तुम्हारा चेहरा देख गुजरता है

Good night wishes for lover in hindi

29. तेरे हाथ में अपना हाथ देखा है

मैंने तेरे साथ होने का ख्वाब देखा है

सनम हर रात तेरे ख्वाबों में मैं आऊं

यही दुआ मैंने रब से मांगा है

 

30. तसव्वुर ख्वाब ख्याल

सब आपके नाम कर दिया है

सुबह उठते ही आप ही का नाम लूं

अपना हर रात आपका कर दिया है

Romantic good night messages in hindi

This article (good night wishes for lover in hindi ) can help you in many ways. If you liked it, do subscribe to us and rate the article.

Featured image source

Copyright © 2021 All Rights Reserved

Loading

Recommended Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d