Breakthrough Marriage Coach

30 Good Morning Messages for Him in Hindi

Good Morning Messages for Him and Her in Hindi

Are you looking for Good Morning Messages for Him in Hindi? Isn’t it awesome to wake up with a smile in the morning? And what if you are the cause of this smile? Did you know morning is the most wonderful and sweet moment of the day and is the best time to convey some sweet romance, and passionate messages to your love? No matter what and how you will spend the day, commencing the day with a good morning message to your love is a healthy relationship habit. In this article, you will find 30 Good Morning Messages for Him in Hindi.

Good Morning Messages for Him in Hindi

Good Morning Messages for Him and Her in Hindi

Time and relations play the most crucial role in our lives but people are busier these days and don’t have the time to spend with their loved ones. By just sending them one of these romantic good morning messages for him in Hindi, you can make them realize how important they are in your life.

 

1.सुरज के बिना सुबह नही होती,
चांद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती.

 

2. एक महकते एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
बाग़ में कलियों के खिलने के साथ,
आप का दिन शुरू हो एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।

 

3. दिल करता है तेरी बाहों में सोई रहूं
सुबह उठुं भी तो तेरी सांसों में खोई रहूं

 

4. अपनी बाहों में जकड़ के तुम हौले से सताना
मैं फिर भी ना उंठू तो मुझे चूम कर जगाना

 

5. हर सुबह तेरी दुनिया में रोशनी कर दे

तेरे गम को तेरी खुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसे
खुदा तुझ में शामिल मेरी जिंदगी कर दे

What do you think of our first five good morning messages for him in Hindi? We’ve more in store! Keep reading.

6. मेरी सुबह हो
मेरी सुबह का अरमान तुम हो
नशा हो प्यार का
प्यार से भरा जाम तुम हो
कैसे अब बताये कैसे समझाए तुम को
तुम हो मोहब्बत मेरी मोहब्बत का नाम तुम हो

 

7. सुबह जब भी मेरी निगाहें खुलती है
मेरी धड़कन तुमसे बोलती है

 

8. थोड़ा छेड़ना थोड़ा बहलाना
थोड़ा मस्ती करना थोड़ा बाहों में झुलाना
कुछ इस तरह से तुम मुझे हर रोज जगाना

 

9. दिल करता है तेरी बाहों में सोई रहूं
सुबह उठुं भी तो तेरी सांसो में खोई रहूं

 

10. सुबह की पहली याद हो तुम
हर दूसरी दुआओं में फरियाद हो तुम
हर तकलीफ दूर रहे तुमसे
क्योंकि मेरी मम्मी के दामाद हो तुम

Should a Man Help Around the House? Our Take!

Do you want to show your love to your sweetheart, and you want to express it at dawn? Feel free to use one or more of these good morning messages for him in Hindi and make each morning count.

11. सपनों की दुनिया में
अब तक घूम रहे हो
अब तो जागो मेरी जान
कितना सो रहे हो

 

12. थोड़ा जुल्फ झटककर
थोड़ा चूड़ियों की खनखन से
थोड़ा मुस्कुराकर
थोड़ा पायल की छनछन से
रोज सुबह उठाऊंगी तुम्हें
पूरे प्यार से भरे धड़कन से

 

13. सूरज निकल रहा है पूरब से
दिन शुरू हुआ आपकी याद से
कहना चाहते है हम आपको दिल से
आपका दिन अच्छा जाए हमारे सुप्रभात से

 

14. फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नई सुबह
तहे दिल से हमने यह पैगाम भेजा है

 

15. उजालों में रह कर अँधेरा मांगता हूँ,
रात की चाँदनी से सवेरा मांगता हूँ,
दौलत शोरत की नहीं जरूरत,
मैं तो हर साँस में तेरा बसेरा मांगता हूँ.

We’re halfway through our collection of good morning messages for him in Hindi, and we’re sure you’ve already selected the ones you want to send to your loved one!

16. हाय रात ख्वाब आपका होता है
हर सुबह ख्याल आपका होता है
आंखें खुलती नहीं
और उससे पहले लबों पर आपका नाम होता है

17. हवाओं के हाथ एक अरमान भेजा है
रोशनी के जरिए एक पैगाम भेजा है
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
इस नाचीज ने सुबह का सलाम भेजा है

 

18. लबो पे मुस्कान और आखों में ख़ुशी
गम का कही कोई काम ना हो…
हर दिन लाये आप के लिए इतनी ख़ुशी
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो |

 

19. मेरी हर सुबह ऐसी बन जाए
आंख खुलते ही तुम सामने दिखो
और ऐसे ही शाम हो जाए

 

20. हमारा रिश्ता कुछ यूं जुड़ जाए
मैं तेरी शाम, तू मेरी सुबह बन जाए
हमेशा साथ रहे एक दूजे के
मैं तेरी परछाई, तू मेरा तन बन जाए

And now we have a surprise for you!

Love Smitten Originals

Love Smitten Originals is our attempt to bring you some original good morning messages for him in Hindi. Feel free to use them, and even tag us @love_smitten.

21. तेरे हाथ में अपना हाथ देखा है
मैंने तेरे साथ होने का ख्वाब देखा है
चाहा है मैंने तुझे जब से देखा है
रात तुझे याद करते करते सोई थी
सुबह होते ही तेरा चेहरा देखा है

 

22. रात की चांदनी तले
तेरी बाहों में नींद बड़ी अच्छी आई
चिड़ियों की चहचहाहट सूरज की पहली किरण में
तुम्हें देख सुप्रभात की यह दुआ दिल से आई

good morning messages for him in Hindi

23. कैसे बताऊं तुम्हे
मेरी ज़िंदगी की खुशी हो तुम
कैसे बताऊं तुम्हे
मेरे दिल की धड़कन हो तुम
कैसे बताऊं तुम्हे
मेरी जान मेरा प्यार हो तुम

24. जो दिल को सुकून दे
वो आरज़ू बन जाओ ना
जिसे हम रोज़ देखना चाहें
वो ख़्वाब बन जाओ ना
रात ख्वाब हम तुम्हारा देखें
आंखें खुलने से पहले ही तुम
सामने आ जाओ ना

good morning messages for him

25. हमारे मेहेफिल की
खुशनुमा शायरी हो तुम
जिसका नशा हमें चढ़े
वो शराब हो तुम
जिसके लिए हम तड़पे
वो तलब हो तुम
इन खुस्क निगाहों में
हमारी मोहब्बत हो तुम

My First Heartbreak -“This isn’t how Fairytales End”

You can also download any of these images from our Love Smitten Originals collection of good morning messages for him in Hindi for free!

26. तेरे साथ बिताया हर लम्हा सुहाना लगता है
अगर रात बीते तेरी बाहों में
और दिन शुरू तुझसे हो
तो बड़ा अच्छा लगता है

good morning messages for him

27. मुझे अब रास्ते पहचानते हैं
मेरी मंजिल तुम हो
सनम सफर में तय कर रही
मेरी हमसफर तुम हो

 

28. आज रब से मेरी मुलाकात हुई
तेरे बारे में ही बस बात हुई
मिले तुझे सारी खुशियां और
उमर भर का मेरा साथ
दुआ मेरी यह कुबूल हुई

good morning messages for him in Hindi

29. तुम ना लगा पाओगे अंदाजा हमारी खुशी का
तुम्हें क्या पता हमारे ख्वाबों का
तुम्हारे साथ ही बीते हर रात
शाम होने के बाद

 

30. तुझे देखने से एक ख्याल आता है
जो दिल को बहुत सुकून देता है
इश्क इस कदर हुआ तुझसे
पलके बंद हो या खुली
ख्वाब बस तेरा ही आता है

good morning messages in hindi

Now that we’re at the end of our collection of good morning messages for him in Hindi, what do you think of our collection? Like the post and also subscribe to us so we can send you such interesting reads to your INBOX.

Featured image source

Copyright © 2021 Love Smitten, India, Inc. All rights reserved.

Loading

Recommended Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: